लॉकडाउन के समय कहां खो गए ड्रग अधिकारी धड़ल्ले से बिना बिल के बेची जा रही हैं दवाएं...

समय विराम समाचार कानपुर नगरः लॉकडाउन के बाद से मेडिकल स्टोर्स एवं दवा की दुकानों की जैसे लाॅट्रियां लग गई हों। कई बार खबरें भी लगी कि कोई सैनिटाइजर महंगा, तो कोई मास्क महंगा बेच रहा है ना तो किसी मेडिकल स्टोर द्वारा मास्क का बिल दिया गया और ना ही कीमत का सही आकलन लगाया गया । भगदड़ में मेडिकल स्टोर संचालकों ने मजे का फायदा उठाया इसी कड़ी में रामादेवी से सटे मंगला विहार क्षेत्र में कई ऐसे मेडिकल स्टोर हैं जिनका नाम बहुत चलता है।लाॅकडाउन में मेडिकल स्टोर संचालको की बल्ले-बल्ले


लाॅकडाउन में मेडिकल स्टोर संचालको की बल्ले-बल्लेउन्ही में से एक नवल मेडिकल स्टोर मंगला विहार सेकंड में स्थित है जहां पर दवा खरीदने के बाद ना तो कोई बिल दिया जाता है और ना ही कोई कंसेशन मिलती है। दवा में 10 परसेंट से नीचे की छूट आम दिनों में मिल जाया करती थी परंतु अब एमआरपी से ऊपर की कीमतें आम जनता को चुकानी पड़ती है इसके बावजूद भी प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा है ड्रग अधिकारी या जिला अधिकारी को इसके संदर्भ में ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे आम जनता की जेबे ना कट सके और ऐसे मेडिकल स्टोर्स चलाने वालों पर पाबंदी लगाई जा सके। समय विराम